ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिज़ोरम की पहली रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन आइज़ॉल को दिल्ली से जोड़ेगी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पीएम मोदी ने 8,070 करोड़ रुपये की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया.
पीटीआई के अनुसार, इस लाइन में 45 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं.
उद्घाटन समारोह में वर्चुअली शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा, "कुछ साल पहले, मुझे आइज़ॉल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "कई चुनौतियों को पार करते हुए यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब साकार हो गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के जज़्बे ने इसे संभव बनाया है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सिर्फ़ एक रेल संपर्क नहीं है, बल्कि यह बदलाव की जीवनरेखा है. यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाज़ारों तक पहुंच सकेंगे." (bbc.com/hindi)