ताजा खबर

पाक के साथ भारत का क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान: राउत
11-Sep-2025 8:50 PM
पाक के साथ भारत का क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान: राउत

मुंबई, 11 सितंबर। शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी रविवार को अबू अबू धाबी में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ भारत के मैच खेलने के विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना ‘विश्वासघात’ के समान है।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी और अपने घरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सिंदूर’ भेजेंगी।

पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और इसलिए पड़ोसी देश के साथ खेल संबंध अस्वीकार्य हैं।

पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के विराम पर सहमति बनी।

राउत ने दावा किया, ‘‘भाजपा के मंत्रियों के बच्चे जरूर यह मैच देखने जाएंगे। यह देशद्रोह है।’’(भाषा)


अन्य पोस्ट