ताजा खबर

एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) ने 'छत्तीसगढ़' से कहा...
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 सितंबर। मैनपुर के जंगलों में मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे गए हैं। इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर एम बालकृष्ण के मारे जाने की खबर है।
एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। इनमें बड़े नक्सली के मारे जाने की खबर है। उन्होंने कहा कि शव की बरामदगी के बाद ही अधिकृत तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी सदस्य बालकृष्ण के मारे जाने की खबर है। बालकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला है, और उस करीब एक करोड़ का इनाम है।
बताया गया कि ओड़िशा सीमा पर मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद सुबह गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, और कोबरा बटालियन के जवानों ने जंगलों में उन्हें घेर लिया।
इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई, फिर सुरक्षा बलों की कार्रवाई से कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुबह से चल रहा अभियान अब भी जारी है।
आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि जंगल में कई नक्सलियों के शव पड़े हुए है। कई ऑटोमैटिक वेपंस बरामद है सर्च अभी नहीं हो पाया है। क्योंकि आईईडी लगे होने का खतरा है लगभग 9 नक्सलियों के शव जंगल में पड़े है। आईईडी के चलते रात में सर्च ऑपरेशन नहीं किया जा सकता मुठभेड़ जारी है।