ताजा खबर

यू.टी.एस. टिकटिंग काउंटर को रेलवे आरक्षण केंद्र शिफ्ट
11-Sep-2025 7:28 PM
यू.टी.एस. टिकटिंग काउंटर को रेलवे आरक्षण केंद्र शिफ्ट

रायपुर, 11 सितम्बर। यात्रियों की सुविधा के लिए यू.टी.एस. टिकटिंग (अनारक्षित टिकट काउंटर) को आज से रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्ट  कर दिया गया है। अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे। 

जिन यात्रियों को अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट लेना है वह लोग रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग से अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। वहां पर सुबह 04 काउंटर शाम को 05 काउंटर एवं रात को 03 काउंटर पर अनारक्षित टिकट मिलेंगे।

जिन यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) एवं मोबाइल अनारक्षित टिकट सुविधा से टिकट लेना हैं वह यात्री गेट नंबर 2 के प्रवेश द्वार पर स्थित 04 एटीवीएम  एवं मोबाइल अनारक्षित टिकट सुविधा से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। 

यात्रियों के पास अनारक्षित (जनरल) टिकट लेने के लिए अनेक विकल्प की सुविधा 

(1) आरक्षण केंद्र में संचालित अनारक्षित टिकट काउंटर 
(2) एटीवीएम मशीन (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) 
(3) यू टी एस ऑन मोबाइल के माध्यम से स्वयं अपना टिकट बनाने की सुविधा।
(4) शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित यात्री टिकट सुविधा केंद्र। 
(5) जनसाधारण टिकट बुकिंग केंद्र
(6) आकस्मिक भीड़ बढ़ने पर मोबाइल टिकट की सुविधा।


अन्य पोस्ट