ताजा खबर
नकली देकर, सोने का असली ब्रेसलेट ठगने वाले मां बेटा गिरफ्तार
10-Sep-2025 10:03 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एक ही दिन में रायपुर, बिलासपुर में वारदात कर चुके थे
रायपुर, 10 सितंबर। नकली सोना देकर लाखों रूपये कीमत का असली सोना ठगने वाले मां एवं बेटे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने सदर बाजार स्थित धाडीवाल ज्वेलर्स में ठगी की थी। इन लोगों ने सोने का नकली ब्रेसलेट देकर लाखों रूपये कीमत का सोने का असली चैन लेकर फरार हो गये थे ।दोनों मूलतः गाजियाबाद (उ.प्र.) के निवासी हैं। इन लोगों ने बिलासपुर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स दुकान में भी ठगी की थी।। इनसे से सोने का ब्रेसलेट, सोने का चैन, नगदी रकम वेगनआर कार जब्त किया गया है । पुलिस ने इनकी कुल कीमत लगभग 8,50,000/- रूपये बताया है।
शालीभद्र धाड़ीवाल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार में धाडीवाल ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है। मंगलवार को शाम लगभग 06ः00 बजे उसकी दुकान में एक महिला आकर ब्रेसलेट रिपेरिंग करने बोली तब ब्रेसलेट को देखकर बोला ब्रेसलेट रिपेरिंग नहीं हो सकता, तब महिला बोली कि इस सोने के ब्रेसलेट के बदले मुझे सोने का नया चैन दे दीजिये तब उस ब्रेसलेट को तौल कर ब्रेसलेट के बदले में 13 ग्राम 880 मिली ग्राम वजन का नया सोने का चैन कीमती 1,68,000 रूपये अज्ञात महिला को दे दिया। शालीभद्र ब्रेसलेट को चेक कराने के लिये भेज रहा हूं बोला तब वह महिला तुरंत दुकान से निकलकर भाग गयी। ब्रेसलेट को चेक करने पर अज्ञात महिला द्वारा दिया गया ब्रेसलेट सोने का नहीं था नकली था। इस रिपोर्ट पर कोतवालीपुलिस धारा 318(4), 3(5) दर्ज कर तलाश शुरू की।
इस दौरान सदर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेजों के अवलोकन पर पाया कि महिला के साथ एक पुरूष भी है तथा इनके पास कार भी है। कार के नंबर पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो तथा पुरूष ने अपना नाम इशांत उर्फ अनुज वर्मा निवासी गाजियाबाद (उ.प्र.) को होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संबंध में पूछताछ करने पर सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो ने बताया कि इशांत उर्फ अनुज वर्मा उसका पुत्र है तथा उनके द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने कल ही बिलासपुर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स दुकान में भी सोने का नकली ब्रेसलेट देकर सोने का असली ब्रेसलेट लेकर ठगी करना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो पिता मान सिंग उम्र 43 साल निवासी मकान नंबर 2305 रेलवे रोड मेहता होटल वाली गली थाना अतरपुरा जिला हापुड़ (उ.प्र.)।
02. इशांत उर्फ अनुज वर्मा पिता सुनील कुमार वर्मा सिंग उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 2305 रेलवे रोड मेहता होटल वाली गली थाना अतरपुरा जिला हापुड़ (उ.प्र.)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे