ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 सितंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बफना - फरसगांव - डोंगरीगुड़ा के बीच बुधवार देर शाम खड़ी ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, उमरकोर्ट (ओडिशा) पहुंच मार्ग में बफना - फरसगांव - डोंगरीगुड़ा के पास पिछले तीन दिनों से एक ट्रक बीच सडक़ पर खड़ी थी। इसी बीच मूसलाधार बारिश के दौरान बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सडक़ पर खड़े ट्रक के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई, जिससे कुछ देर के लिए मार्ग पर तनाव की स्थिति बनी रही।
फिलहाल पुलिस मृतक और घायल दोनों की शिनाख्त में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह भेजा गया है।