ताजा खबर

गाज से टूटी हाईटेंशन लाइन, करंट की चपेट में महिला, गंभीर
10-Sep-2025 9:25 PM
गाज से टूटी हाईटेंशन लाइन, करंट की चपेट में महिला, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 सितंबर। नगर के जामकोट पारा में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 केवी की लाइन टूटकर नीचे गिर गई। इसी दौरान पैदल रास्ते से गुजर रही अधेड़ महिला उस करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई।

घटना शाम लगभग 6.30 बजे की बताई जा रही है, जब आसमती मंडावी (50) पति स्व. उग्रेशन निवासी जामकोट पारा, पूर्व पार्षद योगेंद्र पोयाम के घर के सामने से गुजर रही थीं। अचानक बिजली का तार आकाशीय बिजली के कारण टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा।

पूर्व पार्षद योगेंद्र पोयाम व लोगों की मदद से तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में महिला का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट