ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 सितंबर। कोण्डागांव जिले के उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमेर गांव में बुधवार की सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। गाँव के पास जंगल में एक इमली के पेड़ से युवक और युवती का शव एक ही साड़ी से फंदे पर लटका हुआ मिला। शव देखकर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि मृतकों की पहचान आलमेर निवासी कांति नाग और समीप के गाँव के संतलाल वड्डे के रूप में हुई है। दोनों सोमवार सुबह घर से बिना बताए निकले थे, लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
बुधवार को संतलाल का बड़ा भाई सुकालूराम जब अपने घर के पीछे बाड़ी गया तो उसने इमली के पेड़ से दोनों का शव लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों के अनुसार कांति और संतलाल के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन परिजनों द्वारा रिश्ते को स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।