ताजा खबर

अब 200 उपग्रहों से मिलेगी तस्वीरें, ईएसआरई-ध्रुव स्पेस के बीच समझौता
10-Sep-2025 8:52 PM
अब 200 उपग्रहों से मिलेगी तस्वीरें, ईएसआरई-ध्रुव स्पेस के बीच समझौता

नयी दिल्ली, 10 सितंबर। अब 200 से अधिक उपग्रहों से मिलने वाला पृथ्वी अवलोकन डेटा लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होगा। इसके लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) समाधान प्रदान करने वाली कंपनी ईएसआरई ने हैदराबाद स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘ध्रुव स्पेस’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

‘ईएसआरई’ ने एक बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी के तहत ध्रुव स्पेस अब ‘ईएसआरई इंडिया’ की उन्नत ‘एआरसीजीआईएस’ तकनीक का उपयोग करेगी, ताकि उपग्रह से तस्वीर प्रदान करने वाली अपनी वाणिज्यिक सेवा ‘एस्ट्राव्यू’ को और बेहतर बनाया जा सके।

‘एस्ट्राव्यू’ सेवा 200 से अधिक उपग्रहों के नेटवर्क से डेटा एकत्र करती है, जिनमें ऑप्टिकल, रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ), और ‘हाइपरस्पेक्ट्रल सेंसर’ शामिल हैं। इस साझेदारी से इन सभी स्रोतों का डेटा एकीकृत रूप में एक ही मंच पर उपलब्ध कराया जाएगा।

‘ईएसआरई इंडिया’ के प्रबंध निदेशक अगेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘हम अपनी ‘एआरसीजीआईएस’ तकनीक की ताकत को ‘ध्रुव स्पेस’ की पूर्ण क्षमताओं के साथ जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों के नीति-निर्माताओं को समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली भू-स्थानिक जानकारी उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि वे बेहतर निर्णय ले सकें।’’

उन्होंने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य एक संयुक्त सॉफ्टवेयर समाधान प्रदान करना है, जिससे ग्राहक आसानी से ‘एस्ट्राव्यू’ की जानकारी तक पहुंच सकें, उसका विश्लेषण कर सकें और आवश्यक निर्णयों के लिए उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकें।

‘ध्रुव स्पेस’ के मुख्य संचालन अधिकारी और सह-संस्थापक कृष्ण तेज पेनामकुरु ने कहा, ‘‘एस्ट्राव्यू को इस उद्देश्य से शुरू किया गया था कि विश्वसनीय और विविध उपग्रह चित्रों को आसानी से उपलब्ध और व्यावहारिक बनाया जा सके। इसमें कई प्रकार की सेंसिंग क्षमताओं को जोड़ा गया है। जीआईएस के क्षेत्र में अग्रणी ‘ईएसआरई इंडिया’ के साथ साझेदारी करने से यह सुनिश्चित होता है कि ये क्षमताएं एक ऐसे मंच पर उपलब्ध हों, जिस पर पहले से ही लाखों लोग भरोसा करते हैं।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट