ताजा खबर

कोरबा में सीएएफ जवान ने की गोलीबारी : साली और चाचा ससुर की हत्या, चक्काजाम के बाद तनाव
10-Sep-2025 5:29 PM
कोरबा में सीएएफ जवान ने की गोलीबारी : साली और चाचा ससुर की हत्या, चक्काजाम के बाद तनाव

आरोपी सीएएफ जवान तेजराम बिंझवार


सीएम के प्रवास के दौरान ड्यूटी छोड़कर चला गया था गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार, 10 सितंबर 2025 को एक सनसनीखेज घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल  के जवान तेजराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से अपनी साली और चाचा ससुर की हत्या कर दी। इस घटना में मृतकों की पहचान मदालसा बिन्धराज और राजेश कुमार (35) के रूप में हुई है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे तनाव की स्थिति बनी रही।

पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच उमेदी भांठागांव के मंदिर चौक के पास हुई। आरोपी जवान तेजराम, जो सीएएफ की 13वीं बटालियन में तैनात है और मड़वारानी कैंप में आरमोरार (बंदूक की सफाई) के पद पर कार्यरत है, आज वह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोरबा प्रवास के चलते रिजर्व बल में ड्यूटी पर था।  सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही अपने गांव रलिया पहुंचा। वहां से अपनी सर्विस राइफल लेकर उमेदी भांठागांव गया और मंदिर चौक के पास एक घर में घुसकर अपनी साली मदालसा को दो गोलियां मारीं। जब चाचा ससुर राजेश कुमार उसे पकड़ने के लिए दौड़े, तो मुख्य सड़क पर तेजराम ने उन पर भी दो गोलियां चलाईं। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे तेजराम को ग्रामीणों ने पकड़कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसकी सर्विस राइफल जब्त कर ली है। कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

जानकारी के मुताबिक, तेजराम की शादी दो साल पहले अवध बाई से हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण पारिवारिक बैठक के बाद दोनों अलग हो गए थे। पुलिस का मानना है कि इसी विवाद ने इस हत्याकांड को जन्म दिया। सीएएफ कैंप के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है, और वे मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग है कि आरोपी जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाए। इस प्रदर्शन के कारण अस्पताल के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई, और तनाव बढ़ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।


अन्य पोस्ट