ताजा खबर

बिना सूचना के राशि ट्रांसफर, बैंक ने पूर्व स्पीकर के बेटे को लौटाई राशि
10-Sep-2025 4:58 PM
बिना सूचना के राशि ट्रांसफर, बैंक ने पूर्व स्पीकर के बेटे को लौटाई राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल की फर्म के खाते से 58 लाख रूपए बिना सूचना के ट्रांसफर करने के मामले में बैंक प्रबंधन ने गलती मान ली है, और नितिन अग्रवाल की फर्म को राशि लौटा दी है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

नितिन अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि उनके खाते से बिना सूचना के राशि दूसरे को ट्रांसफर कर दी गई थी। उनकी आपत्ति के बाद फेडरल बैंक ने राशि लौटा दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बैंक के साथ धोखाधड़ी हुई है, और बैंक प्रबंधन भी आंतरिक जांच कर रहा है।

बताया गया कि विवेकानंद आश्रम के फेडरल बैंक शाखा में क्राउन विला एण्ड डेवलपर्स फर्म के खाता से बगैर उसकी सूचना के 58 लाख से अधिक राशि का दूसरे के खाता में ट्रांसफर कर दिया। यह फर्म पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल की है। इस पर नितिन ने रिपोर्ट लिखाई थी, और आजाद चौक पुलिस ने बैंक कर्मी के खिलाफ धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया है।

 

रिपोर्ट में यह कहा गया कि दो दिन पहले उसके बैंक खाता से बैंक के अधिकारी एवं अन्य कर्मी ने फर्म के नाम से अलग-अलग खातों में उसके बगैर सूचना के पैसों को अन्य दूसरे के खाता में ट्रांसफर कर दिए। बैंक ने क्राउन विला एवं डेवलपर्स के खाता से तीन बार में कुल 58,05000 रूपए को धोखे से निकाल लिए। जब पैसा कटने का मैसेज आया तो नितिन ने इसकी जानकारी बैंक शाखा में जाकर ली। तब बैंक के कर्मचारी ट्रांजेक्शन को लेकर इस बात को लेकर कोई वाजिब जवाब नहीं दिया गया।

धोखाधड़ी होने के शक में नितिन ने इस बात की रिपोर्ट आजाद चौक थना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मियों के खिलाफ धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया है। मामले पर पुलिस खाता नम्बर में हुए ट्रांजेक्शन और प्रार्थी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।


अन्य पोस्ट