ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों से आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब घर बनाने और घर चलाने की लागत दोनों ही कम हो जाएंगी।
अरुण साव ने बिलासपुर में जिला भाजपा की प्रेस वार्ता में कहा कि सीमेंट, टीवी, एसी, फ्रिज और सजावटी सामान पर टैक्स दरों में कटौती से घर बनाने की लागत घटेगी। सीमेंट पर 10 प्रतिशत टैक्स कम होने से अकेले घर बनाने के खर्च में लगभग 2 प्रतिशत की बचत होगी। वहीं घरेलू सामान पर टैक्स कम होने से 5 से 10 प्रतिशत तक राहत मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि अब जीएसटी में चार की जगह सिर्फ दो दरें होंगी, जिससे टैक्स को लेकर होने वाले विवाद और लिटिगेशन खत्म होंगे। हर राज्य में ट्रिब्यूनल खुलने से विवाद निपटाने में समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
व्यापारियों के लिए भी राहत की बात है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन अब केवल तीन दिन में मिलेगा और रिफंड सात दिन में। इससे एक्सपोर्ट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इन सुधारों से देश की खपत करीब 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है, जिससे जीडीपी, रोजगार और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी। उनका दावा है कि औसतन एक परिवार को सालाना 40 से 45 हजार रुपये की बचत होगी।
प्रेस वार्ता में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, प्रवक्ता प्रणव शर्मा समदरिया और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।