ताजा खबर
नाबालिग के साथ अनाचार किया, फिर खुलासे के डर से कर दी हत्या
07-Sep-2025 8:14 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तीन गिरफ्तार, एक आरोपी नाबालिग भी
रायपुर, 7 सितंबर। गणेश देखने घर से निकले नाबालिग की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पिता ने अपने मृत बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तिल्दा नेवरा पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को उसका नाबालिग पुत्र रात 8 बजे गणेश पण्डाल देखने जा रहा हूं बोलकर घर से गया है जो घर वापस नहीं आया । प्रार्थी की सूचना पर गुमइंसान दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इसी दौरान शनिवार को को प्रार्थी के पुत्र का शव ग्राम कोटा स्थित बड़े तालाब के पास संदेहास्पद स्थिति लेकिन प्रभम दृष्ट्या में हत्या प्रतीत होने पर पुलिस धारा 137(2), 103(1) के तहत पड़ताल शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को विजय धीरज के साथ मृतक प्रार्थी के पुत्र को अंतिम बार गणेश पंडाल के पास जाते देखे जाने की सूचना मिली। इस पर विजय धीरज को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी कुलदीप बंजारे तथा एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। इस पर कुलदीप बंजारे, नाबालिग को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी विजय धीरज ने बताया कि उसने मृतक के साथ अनाचार करना एवं उसके लोगों को बताने के डर से अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करना बताया ।
तीनों को गिरफ्तार कर धारा 140(4), 61(2)(क) बी.एन.एस. तथा पॉक्सों एक्ट की धारा 04 जोड़ा गया है।
गिरफ्तार-
01. विजय धीरज कुमार 24 ,कुलदीप बंजारे 23 निवासी सतनामी पारा ग्राम कोटा थाना तिल्दा नेवरा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे