ताजा खबर

तीन महीने बाद भी पदोन्नत डीएसपी की पोस्टिंग नहीं
07-Sep-2025 4:45 PM
तीन महीने बाद भी पदोन्नत डीएसपी की पोस्टिंग नहीं

जून में 46टीआई पदोन्नत हुए थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,7 सितंबर।
प्रदेश के 46 टीआई को डीएसपी के पद पर प्रमोट तो कर दिया गया है, लेकिन तीन महीने बाद भी पोस्टिंग नहीं हो पाई है। बताया गया कि पोस्टिंग का प्रस्ताव तो तैयार है लेकिन अलग-अलग कारणों से आदेश जारी नहीं हो पाए हंै । 

प्रदेश के 46 टीआई जून के आखिरी में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए थे। इनमें 21 पुरुष, और 25 महिला टीआई हैं।  बताया गया कि प्रमोशन के बाद सभी डीएसपी ट्रेनिंग के लिए बस्तर भेजा गया था। सूत्रों के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास संबंधी जिम्मेदारी दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक सभी ने अपनी 45 दिनों की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इसके बाद से अब तक इन सभी की  पोस्टिंग का मामला अटका पड़ा है। कहा जा रहा है कि गृह विभाग ने पोस्टिंग का प्रस्ताव तैयार कर लिया था। चर्चा है कि पोस्टिंग को लेकर मंत्री-विधायकों की सिफारिशे भी आई थीं। कुछ शिकायतें भी रही हैं। इन सब वजहों से पोस्टिंग ऑर्डर जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस सिलसिले में गृहमंत्री विजय शर्मा से चर्चा की कोशिश की गई, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।


अन्य पोस्ट