ताजा खबर

बस्तर में बाढ़, यादव ने दिए 5 करोड़, साय ने आभार जताया, धनेंद्र ने घेरा
07-Sep-2025 1:56 PM
बस्तर में बाढ़, यादव ने दिए 5 करोड़, साय ने आभार जताया, धनेंद्र ने घेरा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 7 सितंबर ।
छत्तीसगढ़ में बस्तर के 4 जिले और सरगुजा के कुछ हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए  एमपी के सीएम मोहन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ को लेकर 5 करोड़ रुपए और राहत सामग्री भेजी जा रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस मदद के लिए एमपी के सीएम के प्रति आभार जताया है।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है। पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुँचाएँ। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹5 करोड़ की राशि एवं आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

सीएम साय ने इस मदद के लिए सीएम यादव को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा।

कांग्रेस ने घेरा - पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने मोहन यादव का आभार जताने के साथ साय सरकार को घेरा है। साहू ने कि यादव जी का आभार है। और यहां की सरकार सोई हुई है। जबकि लोगों को तत्काल आर्थिक सहयोग की जरूरत है।


अन्य पोस्ट