ताजा खबर

जोगीपुर में विकसित हो रहा 184 एकड़ का गो अभ्यारण्य, बीमार और घुमंतू मवेशियों को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना
07-Sep-2025 12:19 PM
जोगीपुर में विकसित हो रहा 184 एकड़ का गो अभ्यारण्य, बीमार और घुमंतू मवेशियों को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना

कलेक्टर ने लिया आदिवासी अंचल के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लिया विकास कार्यों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। दौरे की शुरुआत उन्होंने जोगीपुर गो अभ्यारण्य से की, जो इन दिनों तेजी से विकसित हो रहा है।

जोगीपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 184 एकड़ क्षेत्र में यह अभ्यारण्य तैयार किया जा रहा है। यहां बीमार, अपाहिज और बेसहारा मवेशियों को सुरक्षित पनाह दी जाएगी। हरियाली, नदी और तालाबों से घिरे इस इलाके को अभ्यारण्य के लिए बेहद उपयुक्त माना गया है। अब तक 18 लाख रुपये से काऊ प्रोटेक्शन ट्रेंच और 17 लाख रुपये से 300 पशुओं के लिए शेड का निर्माण पूरा हो चुका है। मनरेगा मद से पानी की टंकी और चारे के लिए कोटना भी बनाया गया है।

कलेक्टर ने अभ्यारण्य की फेंसिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश पशुधन विभाग को दिए और ग्रामीणों के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने कलमीटार में राशन वितरण की व्यवस्था की जांच की, ग्रामीणों ने संतोष जताया। उन्होंने चपोरा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों को प्रोटीनयुक्त आहार और हीमोग्लोबिन जांच के निर्देश दिए। कुरदर के उप स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने दवाई वितरण, लेबर रूम व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। अधिक दवाइयां स्टॉक करने से बचने की हिदायत भी दी। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और सभी 162 कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुरदर पंचायत भवन में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। महिलाओं से महतारी वंदन योजना की किश्त और आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर व बच्चों के टीकाकरण की स्थिति जानी। कलेक्टर के इस दौरे में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम कोटा नितिन तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट