ताजा खबर

गुजरात के पंचमहल ज़िले के पावागढ़ यात्रा मार्ग में रोपवे का केबल टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई है. यह घटना शनिवार दोपहर क़रीब तीन बजे के आसपास हुई.
पंचमहल के रेज़िडेंट एडिशनल कलेक्टर जेजे पटेल ने बताया कि सामान ले जाने वाली लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिससे छह लोगों की मौत हो गई है. पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
गोधरा से बीबीसी गुजराती सेवा के संवाददाता दक्षेश शाह ने बताया, "यह हादसा निर्माण सामग्री ले जा रहे एक ट्रॉली का तार टूटने से हुआ. सामान लेकर जाने वाला रोपवे श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले रोपवे से अलग है. हादसे के बाद, श्रद्धालुओं वाले रोपवे को भी अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है."
दक्षेश शाह के अनुसार, "मरम्मत के लिए जब सामान ऊपर ले जाया जा रहा था, तभी रोपवे का तार टूट गया और केबिन नीचे गिर गया. केबिन का मलबा नीचे झील में गिर गया है."
पावागढ़ में महाकाली माता का मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. यह 52 शक्तिपीठों में से एक है.
हर साल लाखों भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि के दौरान यहां बहुत भीड़ होती है. (bbc.com/hindi)