ताजा खबर

महिला हॉकी एशिया कप: भारत ने जापान के ख़िलाफ़ टाली हार, नवनीत कौर के गोल की चर्चा
07-Sep-2025 8:45 AM
महिला हॉकी एशिया कप: भारत ने जापान के ख़िलाफ़ टाली हार, नवनीत कौर के गोल की चर्चा

महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारत के दूसरे पूल मुक़ाबले में नवनीत कौर के एक गोल की काफ़ी चर्चा है, जिसके दम पर भारत ने मैच बराबरी पर ख़त्म किया.

यह मैच शनिवार को भारत और जापान के बीच खेला गया, जो कि 2-2 की ड्रॉ पर ख़त्म हुआ.

नवनीत कौर ने मैच के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके भारत के लिए महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और मैच को ड्रॉ कराया.

पहले हाफ़ में जापान की हिरोका मुरायामा ने 10वें मिनट में, जबकि भारत की ऋतुजा दादासो पिसल ने 30वें मिनट में गोल किया.

वहीं दूसरे हाफ़ में 58वें मिनट में चिको फुजीबयाशी ने गोल करके जापान के लिए बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अंतिम पलों में नवनीत कौर के गोल ने भारत को हार से बचा लिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट