ताजा खबर

पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में ‘द बंगाल फाइल्स’ प्रदर्शित नहीं होने पर निर्देशक ने दुख जताया
06-Sep-2025 9:53 AM
पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में ‘द बंगाल फाइल्स’ प्रदर्शित नहीं होने पर निर्देशक ने दुख जताया

कोलकाता, 5 सितंबर। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नवीनतम फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं किये जाने पर दुख जताया।

निर्देशक ने आरोप लगाया कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव और धमकी है। उन्होंने इसे ‘‘अनौपचारिक प्रतिबंध’’ करार दिया।

अग्निहोत्री की फाइल्स फिल्मों की श्रृंखला तीसरी और अंतिम फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अगस्त 1946 के कलकत्ता नरंसहार को दर्शाती है, जो मुस्लिम लीग की ‘प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस’ के आह्वान के कारण शुरू हुआ था। इसके परिणामस्वरूप व्यापक सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे और अंततः महात्मा गांधी ने बेलेघाटा में शांति उपवास करना पड़ा था।

फिल्म के पश्चिम बंगाल में प्रदर्शित नहीं किये जाने पर अफसोस जताते हुए अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘मुझे पता है कि दर्द ने उनकी आत्माओं को छू लिया है। यह अब आपकी फिल्म है। द बंगाल फाइल्स (पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान को छोड़कर)अब सिनेमाघरों में है।’’

अग्निहोत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘एक समय था जब टैगोर ने भयमुक्त बंगाल का सपना देखा था। आज के बंगाल में, सरकार ने हिंदू नरसंहार पर बनी अब तक की सबसे साहसिक फिल्म द बंगाल फाइल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कृपया अपने विरोध के रूप में सिनेमाघरों में द बंगाल फाइल्स देखें। कल सिनेमाघरों में।’’

अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुक्रवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म के निर्माताओं से कहा है कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और वे सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से फिल्म प्रदर्शित करने से इनकार कर रहे हैं।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘द बंगाल फाइल्स प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस के हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को उजागर करती है।’’

जोशी ने कहा,‘‘कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है, फिर भी एक अनौपचारिक प्रतिबंध लोगों को फिल्म देखने से पहले ही चुप करा देता है।’’

पत्र के साथ पोस्ट में अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं ने ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी के राजनीतिक दबाव और धमकियों’’ के कारण फिल्म की प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया है।

ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि फिल्म को आज (पांच सितंबर) से पश्चिम बंगाल के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित क्यों नहीं किया जा रहा है। यह सिनेमाघर मालिकों और मल्टीप्लेक्स मालिकों का विवेकाधिकार है।’’

कोलकाता के एक होटल में 17 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने से रोक दिया गया था।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने तब अग्निहोत्री पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए अपनी ‘प्रचार’ फिल्म के जरिए समाज में दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट