ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 सितंबर। बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच बन रही 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना तेजी से अंतिम चरण में पहुँच रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन यार्ड का बड़ा मॉडिफिकेशन भी किया गया, जिससे यार्ड अब और आधुनिक रूप में बदल गया है।
रेलवे के अनुसार इस काम में 28 टर्नआउट्स को हटाकर फिर से लगाया गया, 4 टी-28 पोर्टल्स का उपयोग कर जटिल कार्य पूरे किए गए। TRT और बीसीएम मशीनों की मदद से 850 मीटर ट्रैक का नवीनीकरण और डीप स्क्रीनिंग की गई। वहीं 1500 मीटर तक ट्रैक स्लूइंग और लिंकिंग का काम हुआ, साथ ही प्लेटफॉर्म का संशोधन भी किया गया।
इस पूरे काम में 350 से ज्यादा श्रमिक और 28 से अधिक इंजीनियरों ने दिन-रात मेहनत की। स्टेशन मास्टर और मुख्य यातायात निरीक्षक भी कार्य में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। भारी बारिश और कठिन हालात के बावजूद काम तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया।