ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 सितंबर। कोनी थाना पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भरत उर्फ छोटू सोनी (21 वर्ष) निवासी ग्राम निरतु को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर को ग्राम निरतु के नीम पेड़ के पास सीसी रोड पर कोमल खैरवार (40 वर्ष) मृत अवस्था में मिला था। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक की बेटी केसरी खैरवार ने पुलिस को बताया कि गांव का ही भरत सोनी उसके पिता से विवाद के बाद हमला कर फरार हो गया।
थाना कोनी में आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 3 सितंबर की रात 8 बजे गाली-गलौज को लेकर उसका मृतक से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने हाथ-मुक्के और बांस के डंडे से हमला कर हत्या कर दी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।