ताजा खबर

टोल प्लाजा संचालकों के लिए भी यातायात पुलिस ने कई निर्देश जारी किए, ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 सितंबर। यातायात मुख्यालय बिलासपुर में शुक्रवार को नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई सख्त निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में हुई बैठक में तय हुआ कि हाईवे पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले ढाबों पर रोक लगाई जाएगी और अनधिकृत ढाबा संचालकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। ढाबों के सामने खड़े होने वाले भारी वाहनों को टोकन देकर नियत समय पर हटाने का नियम लागू होगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी टोल प्लाजा पर नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों से जुड़ी घोषणाएं होंगी और होर्डिंग्स लगाई जाएंगी। हाईवे पर खड़े अवैध वाहन, आवारा मवेशी और गलत साइड से आने-जाने वालों पर निगरानी कड़ी की जाएगी। हादसों से बचाव के लिए ब्लैक स्पॉट्स पर रेडियम होर्डिंग्स और इंजीनियरिंग उपाय किए जाएंगे।
सड़क दुर्घटना की स्थिति में समय पर मदद के लिए हाईवे पर 3 एंबुलेंस, 2 क्रेन और 3 पेट्रोलिंग वाहन तैनात करने की जानकारी अधिकारियों ने दी। वहीं पशु चिकित्सा विभाग को भी दुर्घटना में घायल मवेशियों के त्वरित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस ने साफ कहा कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा और ढाबों के सामने रात में किसी भी हालत में अवैध पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। हाईवे पेट्रोलिंग टीम को लगातार निगरानी रखने का आदेश दिया गया।
बैठक में ट्रांसपोर्टर्स, ढाबा संचालकों और टोल प्लाजा प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।