ताजा खबर

सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, 3 घायल
05-Sep-2025 11:49 AM
सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 सितंबर। सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी का है, जहां एक कार मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के घुटेली गांव निवासी 67 वर्षीय रमेश तिवारी, जो रिटायर्ड शिक्षक हैं, गुरुवार को बिलासपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। उनके साथ पत्नी विद्या तिवारी, बहू मंजुला और पोता सम्यक भी कार में सवार थे। भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास अचानक सड़क पर बैठे मवेशी सामने आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार की फ्रंट सीट पर बैठी विद्या तिवारी को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रमेश तिवारी, बहू मंजुला और पोता सम्यक घायल हो गए। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां रमेश और मंजुला को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया। बच्चे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका विद्या तिवारी, शहर के जाने-माने चिकित्सक और पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद तिवारी की रिश्तेदार थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से ही हादसे लगातार हो रहे हैं। शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जहां बीच रास्ते में मवेशी बैठे न मिलें। कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में बाइक सवार युवक की मौत इसी वजह से हुई थी। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद प्रशासन अब तक इस समस्या का ठोस हल नहीं निकाल पाया है।  


अन्य पोस्ट