ताजा खबर

मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव, नगर निगम ने झोंकी ताकत
05-Sep-2025 11:46 AM
मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव, नगर निगम ने झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 सितंबर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। हालात से निपटने के लिए नगर निगम का पूरा अमला मैदान में उतर गया। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने खुद कई क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात से अब तक 127 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते पुराना बस स्टैंड, जरहाभाटा, तैयबा चौक, बंधवापारा, जोरापारा, चांटीडीह, मित्र विहार और श्रीकांत वर्मा मार्ग जैसे इलाक़ों में पानी भर गया। निगम की टीम ने तुरंत नालियों की सफाई, कच्ची नाली बनाने, मोटर पंप और जेटिंग मशीन का इस्तेमाल कर पानी निकासी शुरू की।

निगम की ओर से कुल 70 जगहों पर पानी निकासी की गई। इनमें से 33 स्थानों पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाई गईं, 7 जगहों पर मोटर पंप से पानी निकाला गया और 32 जगहों पर कर्मचारियों ने मैन्युअल तरीके से निकासी की।

सरकंडा, मंगला, सकरी, राजकिशोर नगर और तिफरा समेत कई रिहायशी इलाकों में जलभराव का ज्यादा असर देखा गया। जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों को लगातार मॉनिटरिंग करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत अमला भेजने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा विकास भवन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यहां तीन पालियों में अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा और सहायक नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रशासन ने एहतियातन सामुदायिक, शासकीय और निजी भवनों को राहत केंद्र के तौर पर चिन्हित किया है। साथ ही जर्जर भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट