ताजा खबर

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बाढ़ के कारण बने पंजाब के हालात पर भावुक नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब के कई इलाक़े जलमग्न हैं. इस दौरान कई लोगों की जान भी गई है.
इसी पर दिलजीत दोसांझ ने वीडियो में कहा, "आज की बात मैं हिन्दी में करूंगा, ताकि बात सब तक पहुंच जाए."
उन्होंने कहा, "बाढ़ की वजह से पंजाब के हालात बहुत ख़राब हैं. लोगों के घर बह चुके हैं, फ़सलें तबाह हो चुकी हैं. पशु मर चुके हैं. ज़िंदगियां बर्बाद हो गई हैं. पंजाब ज़ख़्मी है, पर हारा नहीं है."
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाढ़ से जितने भी प्रभावित परिवार हैं, वह उनके साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि राशन या पानी देकर यह समस्या ख़त्म हो जाएगी. जब तक उनकी ज़िंदगियां दोबारा शुरू नहीं हो जातीं, हम सब उनके साथ हैं." (bbc.com/hindi)