ताजा खबर

नेपाल में बिना रजिस्ट्रेशन वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को बंद करने का फै़सला लागू
05-Sep-2025 11:37 AM
नेपाल में बिना रजिस्ट्रेशन वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को बंद करने का फै़सला लागू

नेपाल ने गुरुवार को बिना रजिस्ट्रेशन वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को बंद करने वाला फ़ैसला लागू कर दिया है.

बीबीसी नेपाली के मुताबिक़, कुछ यूज़र्स ने बताया कि फ़ेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सऐप और यूट्यूब सहित कई ऐप्स रात से नहीं चल रहे, जबकि कुछ यूज़र्स ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक उन्हें कोई समस्या नहीं हुई.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इसके पीछे वजह यह बताई गई कि इन कंपनियों ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में तय समय-सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.

हालांकि, नेपाल सरकार का यह फ़ैसला लागू होने के बाद सोशल मीडिया कंपनियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक़, सोशल मीडिया कंपनियों को 28 अगस्त से सात दिनों यानी बुधवार तक का समय दिया गया था.

लेकिन बुधवार रात तक समय-सीमा ख़त्म हो जाने के बावजूद बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, जैसे मेटा (फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप), यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन ने आवेदन जमा नहीं किया.

बीबीसी नेपाली के मुताबिक़, कुछ लोगों ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन किया गया है.

जबकि कुछ लोगों ने सरकार के फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया संचालित करने वाली कंपनियों को भी नेपाल के क़ानूनों का पालन करना चाहिए.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट