ताजा खबर

-मोहर सिंह मीणा
राजस्थान में जैसलमेर ज़िले के फतेहगढ़ तहसील के डांगरी गांव में दो सितंबर की रात एक किसान की हत्या के बाद से तनाव के हालात हैं.
माहौल को देखते हुए डांगरी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
परिजनों का कहना है कि मृतक किसान खेत सिंह ने अभियुक्तों को हिरण का शिकार करने से रोका था, जिसके बाद उन्होंने खेत सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.
घटना के विरोध में परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीती रात कई दुकानों में आगजनी की थी. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पचास साल के मृतक किसान खेत सिंह का शव पोस्टमॉर्टम के बाद से बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक शिवहरी ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "शव पोस्टमॉर्टम के बाद बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. इस मामले में हमने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है."
परिजनों के आरोप पर फतेहगढ़ के डिप्टी एसपी रूप सिंह ने बीबीसी को बताया, "परिजनों का यही कहना है. लेकिन, इस मामले में हम जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.”
उन्होंने बताया, "धरना दे रहे ग्रामीणों ने अपनी मांगें फिलहाल तक हमें नहीं बताई हैं. हम परिजनों को समझाने के प्रयास कर रहे हैं."
डिप्टी एसपी आगे बताते हैं कि, "हमने गांव और आसपास के इलाक़े में चार सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. बीते दिन पंचर लगाने वाली कुछ दुकानों में आग लगाई गई थी. लेकिन अभी शांति है."
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजस्थान में जंगलराज अपने चरम पर है.
उन्होंने लिखा, "जैसलमेर में एक व्यक्ति की महज़ इसलिए हत्या हो जाना क्योंकि उसने कुछ लोगों को शिकार करने से रोका था."
"ये बता रहा है कि अब आम आदमी किस कदर असुरक्षित है और गुंडाराज कितना हावी हो चुका है. हालातों से बेखबर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रम जी रहे हैं."
जोधपुर से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस घटना की आलोचना की. उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाओं का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है. प्रशासन दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगा."
"दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा." (bbc.com/hindi)