ताजा खबर

महबूबा मुफ़्ती का केंद्र सरकार पर हमला- 'मंदिरों को पिकनिक स्पॉट बना दिया'
05-Sep-2025 9:49 AM
महबूबा मुफ़्ती का केंद्र सरकार पर हमला- 'मंदिरों को पिकनिक स्पॉट बना दिया'

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में मौसमी आपदा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई रोकने की अपील की है.

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने ज़मीन, जंगल और नदियां मामूली दाम पर ठेकेदारों को सौंप दी. जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल करने दिया."

"इन्हें समझ नहीं आता कि भगवान ने अपने रहने के लिए ऊंचे पहाड़ों और जंगलों के एकांत को क्यों चुना था. ये मंदिर हैं, जहां इंसान 3-4 महीने तैयारी करके जाता है. इन्हें पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है."

उन्होंने कहा "चारधाम के लिए उत्तराखंड के आसपास इतनी सड़कें बनाई गईं कि आज इनमें से दो धाम बंद हैं."

"अमृतसर-कटरा छह लेन हाईवे बनाया जा रहा है. इसमें भी पेड़ कटने हैं. कटरा में लोगों की रोजीरोटी छीनकर रोपवे बनाया जा रहा है. उसके लिए भी बहुत सारे पेड़ काटे जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा,"जब तक हम लोग, यहां के नागरिक नहीं जागेंगे और इन्हें नहीं रोकेंगे, ये नहीं रुकेंगे. सुप्रीम कोर्ट और हरित न्यायाधिकरण भी इन्हें रोक पाने में असफल रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट