ताजा खबर

जीएसटी स्लैब को सरल करते हुए केवल दो मुख्य स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगे. 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है.
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में राहत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि 'लाल क़िले से मैंने देशवासियों से कहा था कि दिवाली-छठपूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा. नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएगा.'
पीएम मोदी बोले, "8 साल पहले जीएसटी लागू हुआ था तब कई दशकों का सपना पूरा हुआ था. ये आज़ाद भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक था."
"21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म की ज़रूरत थी, जिसे किया गया."
उन्होंने आगे कहा, "नवरात्रि से ही देश के करोड़ों परिवारों की ज़रूरतें और सस्ते में पूरी होनी शुरू हो जाएंगी. धनतेरस में और रौनक रहेगी, क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत कम हो गया है."
"गरीब, मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, स्टूडेंट, नौजवान सभी को जीएसटी में कटौती से भारी फायदा होने वाला है. महीने का खर्च कम हो जाएगा. जो लोग नौकरी शुरू करने जा रहे हैं उन्हें भी इसका फायदा महसूस होगा."
उन्होंने कहा, "ये बदलाव देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है. परिवारों की बचत भी होगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी."(bbc.com/hindi)