ताजा खबर

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से कार्रवाई बाधित होने के कारण बीजेपी के 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी ने पांच बीजेपी विधायकों- चीफ व्हिप डॉ. शंकर घोष, अग्निमित्रा पाल, मिहिर गोस्वामी, अशोक डिंडा और बंकिम घोष को सदन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया.
निलंबन के बाद मार्शल जब शंकर घोष को बाहर ले जा रहे थे उसी वक्त वो बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
दरअसल, बंगाली प्रवासियों पर कथित अत्याचार से संबंधित एक सरकारी प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में चर्चा हो रही थी. इसी दौरान हंगामा हुआ.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रस्ताव पर बोलने वाली थीं, तभी बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायकों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.
टीएमसी विधायक "वोट चोर बीजेपी" के नारे लगा रहे थे तो बीजेपी विधायक "चाकरी चोर टीएमसी" के नारे लगा रहे थे. दोनों ही पक्षों ने इसे पश्चिम बंगाल के लोकतंत्र के लिए काला दिन घोषित कर दिया. (bbc.com/hindi)