ताजा खबर

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले हुआ अहम समझौता
05-Sep-2025 9:15 AM
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले हुआ अहम समझौता

कुकी-जो परिषद (केजेडसी) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 को यात्रियों और जरूरी चीज़ों की स्वंतत्र आवाजाही के लिए खोलने का फ़ैसला किया है.

यह फ़ैसला नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और केजेडसी के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई कई बैठकों के बाद लिया गया.

केजेडसी ने भारत सरकार की तरफ से एनएच-2 पर शांति बनाए रखने के लिए तैनात सुरक्षा बलों के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है.

यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं.

गुरुवार को गृह मंत्रालय ने मणिपुर सरकार, कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

बैठक में तीनों पक्षों ने सस्पेंशन ऑफ़ ऑपरेशन्स समझौते पर साइन किया. इसमें दोबारा बातचीत की नियम और शर्तें तय की गईं, जो समझौते पर साइन की तारीख़ से एक साल की अवधि के लिए प्रभावी होंगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट