ताजा खबर

फर्जी पुलिसकर्मी आशीष घोष दो दिन की रिमांड पर
04-Sep-2025 9:41 PM
फर्जी पुलिसकर्मी आशीष घोष दो दिन की रिमांड पर

कार, 1.99 लाख फर्जी आई कार्ड जब्त 

रायपुर, 4 सितम्बर। कल गिरफ्तार किए गए फर्जी पुलिसकर्मी आशीष घोष को पुरानी बस्ती पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी शोएब ढेबर के भाई से ड्रग्स मामले में वसूली की कोशिश कर रहा था। 

दो दिन पहले पुरानीबस्ती पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान क्रेटा कार  सीजी 04एमएम 0024 को रोककर चालक से पूछताछ किए जाने पर संतोषप्रद उत्तर नहीं देने पर संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष घोष पिता प्रसन्न घोष उम्र- 31 साल पता हनुमान वाटिका भांठागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर का होना बताया जिससे कागजात मांगने पर अपने आप को पुलिस का अधिकारी होना बताते हुए एक आई0डी0कार्ड दिखाया जिसको देखने पर कार्ड में Card no 112/2019 UMESH KURREY RANK CONSTABLE B-GROUP O VALID FOR FIVE YEARS ADG (EOW/AСВ CHHATISGARH) अस्पष्ट हस्ताक्षर 5-10-19 लिखा हुआ है। ANTI CORRUPTION BUREAU EOW CHHATISGARH लिखा है तथा देखने से उस आई कार्ड पर वाहन चालक आशीष घोष का फोटो लगा है, कार के चेकिंग पर सफेद रंग का टिन का प्लेट जिसमें अंग्रेजी में च्व्स्प्ब्म् लिखा है तथा कार में एक लाल रंग के बैंग पर 1,99,000 रूपये नगदी रकम, दो नग मोबाईल फोन मिला। आरोपी द्वारा अपने आप को लोक सेवक बताकर एक कूटरचित परिचय पत्र छल करने के प्रयोजन से अपने कब्जे में रखकर असल के रूप में प्रस्तुत कर उपयोग में लाया गया। इस पर थाना पुरानी बस्ती मे धारा 204, 319(2), 336(3), 339, 340(2) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को  गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर आरोपी आशीष घोस से जप्त मोबाईल को देखकर उससे साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस रिमाण्ड में लिया गया ।


अन्य पोस्ट