ताजा खबर

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कोई विवाद नहीं, तिल का ताड़ बनाया जा रहा..
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर। अपने एक बयान के चलते अनुशासनहीनता के मामले में उलझे पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे गुरुवार को राजीव भवन पहुंचे, और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से बंद कमरे में मंत्रणा की। बाद में मीडिया से चर्चा में चौबे ने अपने बयान पर सफाई दी, कि वो अपने अध्यक्ष के साथ हैं। बैज ने भी कह दिया कोई विवाद नहीं था।आप लोग तिल का ताड़ मत बनाइए।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को पिछले दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान पर काफी बहस हुई थी, जिसमें उन्होंने कह दिया था कि जनता चाहती है कि भूपेश बघेल कांग्रेस का नेतृत्व करे। कार्यकारिणी में चौबे के बयान को अनुशासनहीनता माना गया, और प्रस्ताव पारित कर चौबे के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज सुबह श्री चौबे, राजीव भवन पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की।
दोनों के बीच करीब 15 मिनट चर्चा हुई, और फिर मीडिया से रूबरू हुए। चौबे ने साफतौर पर कहा कि जन्मदिन के मौके पर शुभकामना स्वरूप दिए गए बयान पर पिछले एक हफ्ते से चर्चा हो रही है। इस बारे में वो पहले भी मीडिया से सारी बातें स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने दोहराया कि दीपक बैज बेहद मैच्योर है, और हम सबका उन्हें समर्थन है। दीपक बैज ने कहा कि कार्यकारिणी में अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव पर कहा कि पार्टी में बहुत सारे विषय आते रहते हैं। श्री चौबे पुराने नेता हैं, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने यह भी कह दिया कि इस विषय को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है।
बहरहाल, चौबे की बैज से मुलाकात के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया है।