ताजा खबर

14वें मंत्री पर कांग्रेस की भी याचिका, 8 को सुनवाई संभव
04-Sep-2025 9:24 PM
14वें मंत्री पर कांग्रेस की भी याचिका, 8 को  सुनवाई संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर।
प्रदेश सरकार में 14 वें मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने जनहित याचिका दायर कर दी है। याचिका पर संभवत: सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

याचिका प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दायर की। याचिका में कहा गया कि प्रदेश की विधानसभा में मंत्रिमंडल की संख्या कुल सीटों के 15 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के हिसाब से संख्या अधिकतम 13.50 यानी 13 मंत्री होनी चाहिए। मगर मंत्रिमंडल में अब 14 सदस्य हो गए हैं, जो इस सीमा से अधिक है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 164 (1)(क) का उल्लंघन है। याचिका में सीएम, और अन्य को पक्षकार बनाया गया है। याचिका पर संभवत: सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता वासु चक्रवर्ती ने भी इस मसले पर याचिका दायर की है। इस पर तीन हफ्ते के बाद सुनवाई होगी।


अन्य पोस्ट