ताजा खबर

कोर्ट परिसर से भागने की कोशिश में फिर पकड़ाया आरोपी
04-Sep-2025 9:08 PM
कोर्ट परिसर से भागने की कोशिश में फिर पकड़ाया आरोपी

रायपुर, 4 सितम्बर। राजधानी के कोर्ट परिसर से एक आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उसने मौका पाकर फरार होने की कोशिश की। आरोपी दौड़कर बाहर की ओर भागा, लेकिन उसी समय एसपी ऑफिस के बाहर तैनात आरक्षक सक्रिय हो गए। उन्होंने बिना देर किए आरोपी को पकड़ लिया और उसे दोबारा संबंधित थाना स्टाफ को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट