ताजा खबर

रायपुर, 04 सितम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे भूमि पर गुड्स शेड/साइडिंग के आसपास या अन्य रेलवे क्षेत्राधिकार की भूमि 35 वर्ष के लिए व्यावसायिक उपयोग हेतु पट्टे पर देगा जिससे रेल राजस्व में वृद्धि होगी।
कार्गो संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश के लिए संभावित ग्राहकों और उद्योगों से (EOI - Expression of interest ) - रुचि की अभिव्यक्ति, जैसे गोदाम, भंडारण सुविधाएं, ग्राइंडिंग साइलो, टैंक, कन्वेयर बेल्ट, डिकैंटिंग सुविधाएं आदि। रेल/सड़क वजनघर, ट्रक पार्किंग, छंटाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग, असेंबलिंग, डिस-असेंबलिंग आदि या अन्य संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।
इस परियोजना की अवधि 35 वर्ष का कार्यकाल और पट्टा शुल्क: भूमि के बाजार मूल्य का 1.5% प्रति वर्ष, 6% की वार्षिक वृद्धि के साथ होगा।
कुम्हारी, भिलाई, कुसुमकसा, गुदम मंदिर हसौद, बिल्हा, दाधापारा, अंतागढ़, तिल्दा नेवरा, भाटापारा सिलियरी, रायपुर, बालोद लखोली भानुप्रतापपुर, अभनपुर, राजिम हथबंद, एवं रावघाट मैं संचालित रेलवे गुड्स शेड्स के आसपास रेलवे की जमीनों का उपयोग किया जा सकता है।
परियोजना/प्रस्ताव कार्यालय में 22.09.2025 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक ईमेल पते - [email protected] पर या कार्यालय के पते पर भौतिक प्रति, सीनियर डीसीएम/रायपुर कार्यालय, डीआरएम कॉम्प्लेक्स, वाल्टेयर गेट के पास, आरवीएच कॉलोनी, रायपुर - 492008, छत्तीसगढ़ पर भेज सकते है । किसी भी जानकारी के लिए आप नितीश खिलार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक(फ्रेट) से फ़ोन नंबर 9752877977 पर संपर्क कर सकते हैं।