ताजा खबर

देखें VIDEO : ​...लोग तुम्हारी पिटाई करेंगे
04-Sep-2025 5:12 PM
देखें VIDEO :  ​...लोग तुम्हारी पिटाई करेंगे

नल जल योजना के कार्यों में गड़बड़ी पर भड़के सांसद नाग

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर/ कांकेर,4 सितंबर।
कांकेर सांसद भोजराज नाग बुधवार को फरसगांव में नल जल योजना का पानी नहीं मिलने की शिकायत पीएचई अफसर, और ठेकेदार पर जमकर खिंचाई की। उन्होंने ठेकेदार को कह दिया कि काम ठीक नहीं हुआ, तो लोग तुम्हारी पिटाई करेंगे।

बताया गया कि नल जल योजना के बाद भी घरों को पानी नहीं आने की शिकायत पर सांसद नाग ने अफसर और ठेकेदार को जमकर फटकार।

बुधवार को फरसगांव ब्लाक के ग्राम हिर्री में सांसद ने किया था दौरा सांसद के प्रवास के दौरान ग्रामीणो ने नलजल योजना के बाद भी  हिर्री गांव में घरों  में पानी नही मिलने की शिकायत की ।
फिर क्या था ,सांसद भोजराज नाग  ने तत्काल ठेकेदार पर बिफर गए और चेता दिया कि काम ठीक नहीं हुआ, तो जनता तुम्हारी पिटाई करेगी। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

 


अन्य पोस्ट