ताजा खबर

छत्तीसगढ़ का एक भी उच्च शिक्षा संस्थान टाप 50 में नहीं...!
04-Sep-2025 5:02 PM
 छत्तीसगढ़ का एक भी उच्च शिक्षा संस्थान टाप 50 में नहीं...!

एन‌आईआर‌एफ रैंकिंग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 4 सितंबर । 
 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की घोषणा आज कर दी गई।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर रैंकिंग जारी की। शिक्षा मंत्रालय की ओर से NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ को मायूसी हाथ लगी है। प्रदेश के एक भी उच्च शिक्षा संस्थान इस सूची में टाप टेन में स्थान नहीं बना पाए हैं। अब तक की जानकारी में हम टाप 500 में भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इस सूची में देश के जितने शिक्षा संस्थानों ने टाप किया है वो सभी छत्तीसगढ़ में भी हैं। इनमें आईआईटी,आईआईएम, ट्रिपल आईटी, एन‌आईटी प्रमुख हैं।


अन्य पोस्ट