ताजा खबर

हड़ताली एन‌एच‌एम कर्मियों ने अपने अपने इस्तीफे सौंप रहे
04-Sep-2025 4:30 PM
हड़ताली एन‌एच‌एम कर्मियों ने अपने अपने इस्तीफे सौंप रहे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 4 सितंबर
। स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्तगी आदेश को चुनौती देते हुए हड़ताली एन‌एच‌एम कर्मियों ने अपने अपने इस्तीफे सौंप रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी ,16हजार कर्मचारियों ने आज दोपहर बाद जिला सीएमओ आफिस जाकर अपने सामूहिक इस्तीफे सौंपने शुरू कर दिया। कल राज्य सरकार ने 25 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था।


अन्य पोस्ट