ताजा खबर

काठी कर रहा लाश का इंतजार...
04-Sep-2025 3:36 PM
काठी कर रहा लाश का इंतजार...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 सितंबर। देर रात घर की कच्ची दीवार गिरने से जमीन पर सो रहे 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं बगल में सो रही दादी भी घायल हो गईं। शव पीएम के लिए भेजा गया है। परिजन अंतिम संस्कार के लिए इंतजार कर रहे हैं।

बस्तर जिले के नानगुर के अलनार गांव में रात्रि करीब 2.30 बजे घर की कच्ची दीवार गिरने से जमीन पर सो रहे लोकेश नाग पिता लोकनाथ नाग की मौत हो गई। 14 वर्षीय बालक कक्षा 8वीं  का कक्षा का छात्र था। इसके साथ बगल में सो रही दादी चंपा नाग(62 वर्ष) भी घायल हो गई, उसके कमर पर चोट लगी है।

घटना की सूचना नानगुर थाने को ग्रामीणों द्वारा दी गई ,जिसके बाद पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर , शव विच्छेदन गृह ले कर आए हैं।

घर वालों का कहना है कि सही समय पर अगर पोस्टमार्टम हो जाता तो उसका दाह संस्कार समय पर हो जाता, यहां आने के बाद उन्हें घंटों पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का इंतजार करना पड़ रहा है।

वहीं मृतक की दादी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत में आवास के लिए आवेदन दिया था,पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, अगर यह घर पक्का होता तो यह दुर्घटना नहीं होती।


अन्य पोस्ट