ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस के जनरल कोच में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल का पिट्ठू बैग चोरी हो गया, जिसमें सर्विस रिवाल्वर, 4 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। घटना के बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी के एएसआई वायपी ओझा, हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) जितेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल बुद्ध देव मलिक हटिया से दुर्ग की ओर जा रहे थे। रात करीब 3 बजे ट्रेन चांपा स्टेशन पहुंची, तब वे सो गए। सुबह 5.50 बजे जब ट्रेन भाटापारा स्टेशन पर पहुंची तो उनकी नींद खुली और बैग गायब पाया गया। इसके बाद ओझा ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही चांपा से भाटापारा तक के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बिलासपुर स्टेशन का फुटेज भी जांचा गया, लेकिन कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। जांच के दौरान स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों में शिकायतकर्ता के दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए, लेकिन बैग और हथियार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीमें मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। हथियार गायब होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।