ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर। भारतीय रेलवे ने टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) के लिए डिजिटल अटेंडेंस की नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत अब टीटीई बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ करेंगे। रेलवे का मानना है कि इस कदम से कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, साथ ही यात्रियों के समग्र अनुभव में भी सुधार होगा।
इस नई प्रणाली की शुरुआत 29 अगस्त 2025 को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से हुई। अब तक यह व्यवस्था उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के कई मंडलों में लागू की जा चुकी है। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे भी चरणबद्ध तरीके से इसे अपना रहे हैं। जम्मू मंडल (उत्तर रेलवे) में जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।
रेलवे का कहना है कि बायोमेट्रिक प्रणाली छेड़छाड़-रहित और गोपनीयता नियमों के अनुरूप है। इससे कर्मचारियों के कार्य घंटे और जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से दर्ज होंगी। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से टीटीई का कामकाज और अधिक पारदर्शी होगा और यात्रियों को भी बेहतर सेवा का लाभ मिलेगा।