ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 6 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को लगभग 90 हजार कन्फर्म अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिल सके।
पूजा स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: गाड़ी सं. 08865/08866 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–शालीमार–इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (27/09/25 से 02/10/25 तक), गाड़ी सं. 08760/08761 दुर्ग–निजामुद्दीन–दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (05/10/25 से 24/11/25 तक), गाड़ी सं. 08261/08262 बिलासपुर–यलहंका–बिलासपुर साप्ताहिक उत्सव स्पेशल एक्सप्रेस (09/09/25 से 19/11/25 तक), गाड़ी सं. 08763/08764 दुर्ग–सुलतानपुर–दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (13/09/25 से 30/11/25 तक), गाड़ी सं. 08897/08898 गोंदिया–पटना–गोंदिया छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (23/10/25 से 25/10/25 तक) तथा गाड़ी सं. 08795/08796 दुर्ग–पटना–दुर्ग दीपावली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (19/10/25 से 20/10/25 तक)