ताजा खबर

11 सितंबर से तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव
04-Sep-2025 1:43 PM
11 सितंबर से तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 4 सितंबर। दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के समय पालन को बेहतर बनाने के लिए तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 17482) की समय सारणी में आंशिक संशोधन किया है। नई समय सारणी 11 सितंबर 2025 से लागू होगी। हालांकि छूटने व पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह बदलाव दक्षिण मध्य रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आने वाले कुछ स्टेशनों पर किया गया है। इसमें राजमंड्री, द्वारापुडी, अनपर्ति, समलकोट, पिठापुरम, अन्नवरम, टूनी और येलमंचिली स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

रेलवे ने कहा कि इस संशोधन से यात्रियों को अधिक सुगम और समय पर यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।


अन्य पोस्ट