ताजा खबर

नए जीएसटी रिफॉर्म्स पर जयराम रमेश बोले- 'जीएसटी 2.0 का इंतज़ार अभी भी है'
04-Sep-2025 11:47 AM
नए जीएसटी रिफॉर्म्स पर जयराम रमेश बोले- 'जीएसटी 2.0 का इंतज़ार अभी भी है'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नए जीएसटी रिफ़ॉर्म्स को 'जीएसटी 1.5' बताया है और कहा है कि 'असली जीएसटी 2.0 का इंतज़ार अभी भी किया जा रहा है'.

उन्होंने जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए सुधारों के ऐलान पर भी सवाल उठाया है.

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी 2.0 की वकालत करती रही है... वित्त मंत्री ने कल शाम जीएसटी परिषद की बैठक के बाद बड़े ऐलान किए. हालांकि, जीएसटी परिषद की बैठक से पहले ही प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के अपने भाषण में इसकी घोषणा कर दी थी. क्या जीएसटी परिषद अब केवल एक औपचारिकता बनकर रह गई है?"

उन्होंने कहा, "जीएसटी 1.0 की डिज़ाइन ही त्रुटिपूर्ण थी, और कांग्रेस ने जुलाई 2017 में ही इस पर ध्यान दिला दिया था."

जयराम रमेश ने कहा, "असली जीएसटी 2.0 का इंतज़ार अभी भी किया जा रहा है. क्या यह नया जीएसटी 1.5 (अगर इसे ऐसा कहा जा सके) निजी निवेश, विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगा? यह देखना बाकी है."

बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि दो दरों वाली जीएसटी व्यवस्था पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि 12 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी दरों के स्लैब को ख़त्म कर दिया गया है और दो नई दरों 5 फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी को लेकर आम सहमति बनी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट