ताजा खबर

पुलिस ड्रग माफिया के पीछे व्यस्त, चोर सेंधमारी में मस्त
04-Sep-2025 11:46 AM
पुलिस ड्रग माफिया के पीछे व्यस्त, चोर सेंधमारी में मस्त

रायपुर, 4 सितंबर। राजधानी में एक बार फिर धड़ाधड़ सूने मकानों में सेंधमारी होने लगी है। पुलिस को ड्रग माफिया के पीछे सक्रिय देख चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोर

सूने मकानों को निशाना बना रहे है । कल रात चोरों ने स्पीच थैरेपिस्ट के घर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और ज्वेलरी साफ कर दिया।कोटा स्थित टीचर कॉलोनी के सुने मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और ज्वेलरी लेकर चोर फरार हो गए।

चोर 07 लाख नगद समेत 3 से 4 लाख रूपयो की ज्वेलरी ले उड़े। हालांकि यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है  सरस्वती नगर पुलिस फूटेज के जरिए पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट