ताजा खबर

रायपुर, 3 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में 240 बिस्तरों वाले ‘सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल’ के संचालन के लिए तेलंगाना स्थित एक अस्पताल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग और ‘कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स’ (तेलंगाना) ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
अधिकारी ने बताया कि समझौते के अनुसार, सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अस्पताल का संचालन ‘कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स’ द्वारा किया जाएगा और स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उपलब्ध करायी जाएंगी।
इस अवसर पर, साय ने कहा कि यह अस्पताल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक, विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों के निवासियों के द्वार तक पहुंचाएगा।
उन्होंने कहा कि अब जब छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती मना रहा है तब, आठ साल पहले शुरू की गई यह परियोजना अब एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बस्तर के लोगों को बहुत लाभ पहुंचाएगा, जिन्हें लंबे समय से उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों (क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल) के लिए इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया और कहा कि घायल जवानों को पहले हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाता था लेकिन अब उन्हें सीधे जगदलपुर में अत्याधुनिक उपचार मिलेगा।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने बताया कि 10 मंजिला, 240 बिस्तरों वाला यह अस्पताल 11 एकड़ में फैला हुआ है और आधुनिक मशीनरी तथा चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित होगा। (भाषा)