ताजा खबर

कुत्ते को अपने पास रखने का विवाद : अदालत ने महुआ मोइत्रा, देहद्राई से आपस में विवाद सुलझाने को कहा
04-Sep-2025 10:38 AM
कुत्ते को अपने पास रखने का विवाद : अदालत ने महुआ मोइत्रा, देहद्राई से आपस में विवाद सुलझाने को कहा

नयी दिल्ली, 3 सितंबर। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई द्वारा दायर याचिका पर जवाब मांगा। यह याचिका उस आदेश के खिलाफ दाखिल की गई है, जिसमें उन्हें एक पालतू कुत्ते को अपने पास रखने को लेकर जारी विवाद को सार्वजनिक करने से रोका गया है।

न्यायमूर्ति मनोज जैन ने अपील पर मोइत्रा को नोटिस जारी किया और पक्षकारों से पूछा कि वे एक साथ बैठकर अदालत के बाहर इस मुद्दे को क्यों नहीं सुलझा लेते।

दोनों के बीच कथित तौर पर करीबी संबंध थे लेकिन बाद में वे अलग हो गये।

अदालत को बताया गया कि मोइत्रा द्वारा निचली अदालत में दायर मुकदमे में अनुरोध किया गया था की ऐसी व्यवस्था की जाए कि पालतू रॉटवीलर ‘हेनरी’ दोनों के पास रह सके।

देहाद्राई ने अधीनस्थ अदालत के एकपक्षीय आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें यह निर्देश दिया गया था कि “यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान कार्यवाही को किसी भी तरह से प्रचारित नहीं किया जाएगा”।

उन्होंने इसे “व्यापक प्रतिबंध आदेश” बताया और कहा कि उन्हें मोइत्रा के मुकदमे के बारे में सार्वजनिक रूप से किसी को भी बताने से रोका गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट