ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर में ट्रेन में एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म
04-Sep-2025 10:08 AM
जम्मू-कश्मीर में ट्रेन में एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बनिहाल/जम्मू, 3 सितंबर। जम्मू कश्मीर के रामबण जिले में बनिहाल के समीप बुधवार को एक ट्रेन में 21 वर्षीय एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुम्बर गांव की अख्तरा बानो अपने पति मोहम्मद अशरफ के साथ अनंतनाग जिले के शेरबाग स्थित सरकारी प्रसूति अस्पताल जाने के लिए संगलदान-बारामूला ट्रेन में सवार हुई थी।

उन्होंने बताया कि लेकिन ट्रेन में ही अख्तरा को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद एक दाई (जो एक सहयात्री थी) ने मदद की तथा अख्तरा ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक अब्दुल बसीर बाली ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों और सुरक्षा बल ने महिला की हर संभव मदद की।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के बनिहाल स्टेशन पहुंचने पर अख्तरा को एक स्ट्रेचर की मदद से एक स्थानीय एनजीओ द्वारा तैयार की गई एम्बुलेंस में ले जाया गया और फिर बनिहाल उपजिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं तथा उन्हें निगरानी में रखा गया है।

अशरफ ने कहा कि वह रेलवे समेत सभी लोगों की मदद के लिए उनके आभारी हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट