ताजा खबर
दिल्ली: यमुना का जलस्तर 207 मीटर के ऊपर
04-Sep-2025 9:23 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर 207.48 मीटर दर्ज किया गया है.
एजेंसी ने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच जलस्तर 207.48 मीटर पर स्थिर रहा.
सुबह 5 बजे जलस्तर 207.47 मीटर दर्ज किया गया था, जबकि सुबह 6 बजे यह 207.48 मीटर पर पहुंचा. अधिकारियों के मुताबिक़, रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक जलस्तर 207.47 मीटर पर स्थिर रहा.
यमुना नदी का पानी आसपास के इलाक़ों में लगातार घुस रहा है, जिससे लोगों को काफ़ी समस्याएं आ रही हैं.
राहत-बचाव के लिए राजधानी में एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा राहत शिविर लगाए गए हैं, जहां रेस्क्यू किए गए लोगों को रखा जा रहा है.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे